ताजा खबरराष्ट्रीय

दंतेवाड़ा में डंकिनी-शंखिनी नदी पर भव्य आरती, मकर संक्रांति से नई परंपरा की शुरुआत

दंतेवाड़ा। 14 जनवरी को काशी गंगा आरती के तर्ज पर दंतेवाड़ा में डंकिनी नदी पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। ये आयोजन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किया गया। जब मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकिनी नदी पर आरती की शुरुआत हुई, तो इसने हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। 

डंकिनी शंखिनी देखकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु  

शाम करीब 6 बजे आरती की गई, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। भक्तों ने मां डंकिनी शंखिनी के इस अद्भुत आरती को देखकर आस्था और उत्साह प्रकट किया। आरती के दौरान मंत्र उच्चारण के साथ साथ घाट को दीयों से भी सजाया गया। 

दंतेवाड़ा की संस्कृति और धार्मिक महत्व को मिलेगा बढ़ावा 

इस ऐतिहासिक पहल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद टेंपल कमेटी के अध्यक्ष और सचिव की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। वहीं, क्षेत्रीय विधायक भी इस आयोजन में शामिल नहीं हुए। स्थानीय लोगों ने इस नई परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि इससे दंतेवाड़ा की संस्कृति और धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा। घाट आरती को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button