ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्नातक डॉक्टर्स तुरंत स्पेशलाइजेशन की बजाए कुछ दिन मेडिसिन में कार्य करें, ताकि खुद को तराश सकें

पीसीएमएस के स्नातक समारोह में 2017 बैच के डॉक्टर्स को मिली डिग्री, डॉ. भारती भागबानी ने किया टॉप

पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल के पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के 2017 बैच का स्नातक समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अजित नीलकांतन, डायरेक्टर जनरल ऑफ हैल्थ सर्विसेस (आर्म्ड फोर्सेस) उपस्थित रहे। पीपुल्स ग्रुप के प्रबंध संचालक रोहित पंडित एवं पीपुल्स विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्लांट सैपलिंग देकर किया।

इस मौके पर पीपुल्स विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक एवं पीसीएमएस के डीन ग्रुप कैप्टन डॉ. अनिल दीक्षित ने विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर विवेक वासदेव कमांडेंट एमएच का स्वागत किया। इस अवसर पर 2017 बैच के सभी छात्र- छात्राओं को अतिथियों ने डिग्रियां प्रदान कीं। साथ ही यश अग्रवाल प्रेसिडेंट स्टूडेंट काउंसिल एवं डॉ. भारती भागबानी को टॉपर ऑफ द बैच 2017 को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

पढ़ाई के साथ हुनर निखारने में भी करते हैं छात्रों को सहयोग

पीसीएमएस के डीन ग्रुप कैप्टन डॉ.अनिल दीक्षित ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि 2017 बैच के कई स्टूडेंट्स नीट- पीजी व यूपीएससी-सीएमएस की परीक्षा में भी सफल हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा आज जो इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही है उसके पीछे आप लोगों का समर्पण एवं आशीर्वाद शामिल है। उन्होंने बताया कि पीसीएमएस एंड आरसी की स्थापना का उद्देश्य हमारे विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश एन. विजयवर्गीय द्वारा अच्छे डॉक्टर्स ही नहीं अच्छे इंसान तैयार करना व कम आय वर्ग वाले लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराना भी है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारने में मदद करता है। हमारे यहां नियमित रूप से खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य संगीत, ड्राइंग पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताएं होती हैं।

यह आपके लिए नई शुरुआत है

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अजित नीलकांतन, डीजीएचएस(आर्म्ड फोर्सेस) ने कहा कि स्नातक डॉक्टर्स को तुरंत स्पेशलाइजेशन करने की अपेक्षा कुछ दिन मेडिसिन में कार्य करके अपने आप को तराशना चाहिए। आगे कहा अभी आपकी शिक्षा खत्म नहीं हुई है, यह तो एक नई शुरुआत है, अब आपकों अपने व्यवहार में संबोधन कला को निखारना पड़ेगा। यदि आप मरीज से अच्छा व्यवहार करेंगे उसे अच्छे से समझा सकेंगे तो ही मरीज आपका सम्मान करेगा। उन्होंने विशिष्ट रूप से अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को सदैव साथ लेकर चलने को कहा। विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर विवेक वासदेव कमांडेंट एमएच ने कहा कि डॉक्टरी के पेशे के साथ ही सदैव अपने पैशन को जीवित रखें जिससे अपने प्रोफेशन में और भी अच्छे होते जाएंगे क्योंकि उससे खुशी प्राप्त होती है। इस मौके पर अपने सीनियर्स के सम्मान में पीसीएमएस के प्रथम बैंड ग्रुप ने शानदार कल्चरल परफॉर्मेंस भी दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button