राष्ट्रीय

सरकार ने ओवरसाइट कमेटी बनाने में हमारी राय नहीं ली : बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले रेसलर्स सरकार के फैसले से नाखुश

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर से उठा पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के बीच चल रहा दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोपों के बाद सरकार ने ओवरसाइट कमेटी का गठन तो कर दिया, लेकिन पहलवान कमेटी गठन के तरीके पर सरकार से नाखुश हैं। उनका कहना है कि सरकार ने बिना हमारी सलाह लिए ही कमेटी का गठन कर दिया।

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने मंगलवार को ट्विवटर पर इस बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई। पहलवानों ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग किया है।

सत्य को पराजित नहीं कर सकते

इससे पहले मंगलवार सुबह पहलवान विनेश फोगाट ने 2 ट्वीट किए। इससे दो दिन से शांत पड़ा मामला फिर से गरमा गया। विनेश ने पहले ट्वीट में लिखा- सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। इसके बाद उनका दूसरा ट्वीट आया- मुकाम बड़ा हो तो हौसलों में बुलंदी रखना। विनेश के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। लोग कुश्ती महासंघ में यौन शोषण के मुद्दे को उठाने के लिए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

सरकार ने बनाई है ओवरसाइट कमेटी

खिलाड़ियों के आरोपों की जांच के लिए सरकार ने एक ओवरसाइट कमेटी बनाई है। इसमें ओलिंपिक मेडल विजेता मैरी कॉम को 5 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मैरी कॉम के अलावा योगेश्वर दत्त, तृप्ती मुरगुंडे, राधिका श्रीमन और राजेश राजगोपालन को भी कमेटी में शामिल किया गया है। आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने भी WFI के कामकाज को खुद से अलग कर लिया था।

हमारे लिए खिलाड़ी महत्वपूर्ण : ठाकुर

सोमवार को जबलपुर में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पहलवानों के आरोपों को खेल मंत्रालय ने सुना है। मैंने खुद खिलाड़ियों से बात की है। इसके बाद निगरानी समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जो टूर्नामेंट हो रहा था, उसे भी रोका गया है। निगरानी समिति जल्द अपनी जांच शुरू कर देगी, ताकि मामला साफ हो सके। उन्होंने बताया था कि एक महीने में कमेटी अपनी रिपोर्ट दे देगी। हमारे लिए खेल और खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें Wrestlers Protest : मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त समेत 7 सदस्यीय कमेटी करेगी यौन शोषण की जांच, IOA ने बनाई समिति

संबंधित खबरें...

Back to top button