जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Weather Update : देर रात से रिमझिम का दौर जारी, मौसम में घुली ठंडक

बुधवार रात से मौसम ने करवट बदल ली है। देर रात से पूरे शहर में रिमझिम का दौर जारी है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम में नमी होने की वजह से आज गुरुवार को दिन के तापमान में भी कमी आई है। छुट्टी का दिन और रक्षाबंधन होने से शहरवासियों के लिए दिन और भी सुहाना हो गया है।

उमस पर लगा ब्रेक

पिछले दिनों तेज धूप और हल्की बौछारों से ठंडक कम परेशानी ज्यादा हो रही थी। दोपहर के वक्त उमस अपने चरम पर होती थी, जिससे शहरवासी परेशान थे। हालांकि, गुरुवार की सुबह से जारी रिमझिम व तेज बौछारों ने शहरवासियों को काफी राहत दी है। मौसम विभाग ने जबलपुर सहित संभाग के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है।

जबलपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट

IMD के मुताबिक जबलपुर संभाग के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश के पास सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) के साथ सक्रिय है। वहीं 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में अगले निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है। इसके असर से जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है।

अबतक 24 इंच बारिश

पिछले दिनों मॉनसून की बेरुखी से बारिश को आंकड़ा 24 इंच के अंदर ठहर गया था। पिछले वर्ष के मुकाबले भले ही औसत से ज्यादा बारिश हुई हो लेकिन एक समान बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार से 4 डिग्री कम रहा।

यह भी पढ़ें : संभाग के कई जिलों में पिछले साल से ज्यादा बारिश लेकिन पिछले ही साल के मुकाबले कम पानी आया बरगी बांध में

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button