इंदौर। शहर में लगातार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बिकने वाला अनाज की कालाबाजारी करने वाले कई लोग अब तक पकड़ा चुके हैं। इसके बावजूद मुनाफाखोर गरीबों के मुंह से निवाला छीनते नजर आ रहे हैं। शनिवार को भी बीजेपी के पार्षद को सूचना लगी कि एक लोडिंग ऑटो में कंट्रोल का गेहूं छावनी अनाज मंडी में बिकने के लिए आ रहा है। इसके बाद बीजेपी पार्षद द्वारा उसका पीछा करके पकड़ा गया, जिसके बाद फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी बुलाया गया। फिलहाल, लोडिंग ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
MIC सदस्यों को मिली थी सूचना
इस पूरी घटना को लेकर पार्षद मनीष शर्मा (मामा) ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जिसमें बताया कि तेजाजी नगर चौक पालदा के समीप स्थित एक खजराना सोसाइटी के नाम से कंट्रोल है, जिसमें 15 सरकारी गेहूं के बोरे को चोरी चुपके से मंडी में बेचने के लिए भेजा जा रह है। सूचना पर जब लोडिंग ऑटो को पकड़ा तो उसमें पूरा सरकारी अनाज भरा था। ऑटो चालक से पूछताछ करने पर वह सिर्फ यह गेहूं किस जगह से ला रहा था, यह जानकारी दे पाया। देखें वीडियो…
पार्षद को मिल चुकी है धमकी
इधर, फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और ऑटो को जब्त कर लिया। बता दें कि बीजेपी के पार्षद मनीष शर्मा को इससे पहले कालाबाजारी करने वालों द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : BJP पार्षद को दी जान से मारने की धमकी, सरकारी अनाज पकड़वाने की लगातार कर रहे थे कार्रवाई