People's Reporter
18 Oct 2025
Aditi Rawat
17 Oct 2025
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान तेज गर्मी की संभावना को देखते हुए मतदान प्रतिशत कम होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में कलेक्टरों के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौतियां बढ़ गई हैं। वे कहीं खेतों में सरकारी दलों को भेजकर किसानों से अनुनय-विनय किया जा रहा है तो आदिवासी बहुल इलाकों में परंपरागत सामग्री तैयार कर लुभाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कलेक्टरों से बातचीत की गई।
बालाघाट। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान में लांजी विधानसभा के खापरझरी के 80 वर्षीय भरलाल पयकु, मानागढ़ के 70 वर्षीय संतराम इवनाती और कादला के 77 वर्षीय रामु असरु को मतदान करने का न्यौता दिया है। साथ ही उन्होंने बुजुर्ग मतदाता के पैर धोकर, तिलक किया । कलेक्टर ने भरतलाल से पूछा कि डोंगरगांव में मतदान केन्द्र न बनने पर वे कहां मतदान करने जाते थे। जिस पर भरतलाल ने बताया कि जब वे 25 वर्ष के थे तब उनका परिवार 1962 में सेवरा से यहां आया था। पहले 5 किमी दूर नेवारगांव मतदान के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही मतदान केंद्र बनने से सुविधा हो गई है।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव-गांव पहुंचने के लिए टीमें बनाई हैं। जिले में 200 से ज्यादा दलों को सक्रिय किया गया है। ये दल मुख्यतौर पर खेतों पर पहुंचकर किसानों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव के आयोजन कराए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के पालकों को मतदान के संबंध में भी जागरुक किया जा रहा है। कचरा संकलन वाहनों में मतदाता जागरुकता के संदेश लिखाए गए हैं।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया विकासखंड मेहदवानी अंतर्गत बांस से इको फ्रेंडली मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इसमें बांस की बैरिकेटिंग होगी जिसमें पुरुष एवं महिलाओं के अलग-अलग लाइन कतारें होंगी। प्रतीक्षा कक्ष के छत को बांस से सजावट की गई है। जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत मतदाताओं को बैठने के लिए माहुल के पत्तों से सजावट रहेगी। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत स्वागत द्वार केले के पत्तों से बने होंगे और तोरण द्वार आम के पत्तों से बनाए जा रहे हैं।