ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘Splitsvilla’ एक्टर नितिन चौहान का निधन, 35 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार 7 नवंबर को 35 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतकर मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

काश तुम मेंटली भी स्ट्रॉन्ग होते : एक्ट्रेस विभूति

टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने नितिन की मौत पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले। काश तुम्हारे पास हर मुश्किल को झेलने की ताकत होती। काश तुम मेंटली भी उतने स्ट्रॉन्ग होते, जितनी तुम्हारी बॉडी है।

एक्ट्रेस की इस पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि, नितिन ने आत्महत्या की है। हालांकि उनकी मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कई टीवी सीरियलों में किया है काम

नितिन ने एमटीवी का ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ भी जीता था। इसके अलावा वह जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल, गुमराह, सावधान इंडिया और फ्रैंड्स जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुके थे। क्राइम पेट्रोल से भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। नितिन के आखिरी टीवी शो की बात करें तो उन्हें साल 2022 में टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में देखा गया था।

नितिन चौहान रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता बनकर फेमस हुए थे। उन्होंने दूरदर्शन के टीवी शो जिंदगी डॉट कॉम के एक्टिंग डेब्यू किया था। वे साल 2012 में एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 का हिस्सा बने, जिसमें वो अली गोनी और पारस छाबड़ा के साथ शामिल हुए थे। नितिन शो के रनर-अप रहे थे, जबकि विनर पारस छाबड़ा थे।

ये भी पढ़ेें- Salman Khan Death Threat : ‘एक महीने के अंदर ऐसा हाल…’ सलमान को फिर मिली लॉरेंस गैंग की धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला मैसेज

संबंधित खबरें...

Back to top button