
मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट विवाह बंधन में बंधे। इसके बाद छोटी बहूरानी बन राधिका एंटीलिया में आईं। गौरतलब है कि विवाह समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। वहां से जब राधिका मर्चेंट की विदाई ससुराल के लिए हुई तो हर दुल्हन की तरह वह भावुक हो गईं।
खास बात यह रही कि राधिका की विदाई के दौरान उनके ससुर और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी काफी भावुक हो गए। उस घड़ी मुकेश अंबानी की आंखों से आंसू बहने लगे। अनंत अंबानी और राधिका की शादी और रिसेप्शन के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक अन्य वीडियो ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
इस वीडियो को अंबानी फैनपेज पर साझा किया गया है। वीडियो में राधिका मर्चेंट का विदाई समारोह दिखाया गया है। इस दौरान राधिका के परिवार के लोग उनकी विदाई के वक्त काफी भावुक हैं। वहीं राधिका की आंखों में भी आंसू आ गए हैं। साथ ही, वहां खड़े मुकेश अंबानी भी भावुक नजर आए। वीडियो में वह आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं।
अनंत-राधिका की शादी में खास मेहमानों को तोहफे में मिली 2 करोड़ रु. की घड़ी
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में वीआईपी मेहमानों और अनंत अंबानी के खास दोस्तों को तोहफे में लग्जरी ब्रांड Audemars Piguet की घड़ियां दी गई हैं। इनका मार्केट प्राइस 1.5 करोड़ रु. से लेकर 2 करोड़ रु. तक है और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया गया था। 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनी इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं। इन लिमिटेड एडिशन घड़ियों के 25 पीस गिफ्ट करने के लिए मंगाए गए थे। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक मिजान जाफरी से लेकर वीर पहाड़िया तक इन गिफ्ट में मिली घड़ियों को दिखाते हुए नजर आए। अनंत अंबानी के खास दोस्तों के सिवा शादी में आए बाकी सभी मेहमानों को भी रिटर्न गिफ्ट में खास चीजें मिलीं हैं।
विदेशी मीडिया में भी सुर्खियां बना विवाह समारोह, सबने कहा – बेतहाशा पैसा हुआ खर्च
असमानता के बीच जलसा : डॉन- पाकिस्तानी अखबार डॉन ने शादी के जरिए भारत में बढ़ रही आर्थिक असमानता की बात की है। डॉन के खबर का शीर्षक ‘उन्हें लड्डा खाने दो- भारत में बढ़ती असमानता के बीच अंबानियों का जलसा जारी है’ दिया गया है। खबर में बताया गया है कि किस तरह से सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा हो रही है, लेकिन लोग असमानता की बात भी कर रहे हैं।
अमीरों की झलक : NYT- अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा गया है कि सालभर चली इस शादी के जरिए दिखाया गया है कि भारत में लोग किस तरह अमीर हैं। ये शादी भारत के अमीरों की जिंदगी की झलक पेश करती है।
ट्रैफिक से परेशानी : बीबीसी- ब्रिटेन के मीडिया हाउस बीबीसी ने लिखा है कि चार दिनों तक चलने वाले जश्न में किम कार्दशियन से लेकर पूर्व ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर शामिल हुए हैं। मिनट-मिनट की डिटेल्स को शेयर किया जा रहा है। इस शादी की आलोचना भी हो रही है, क्योंकि मानसून के चलते जो ट्रैफिक जाम लग रहा था, वो और भी ज्यादा बढ़ गया है। बीबीसी ने शादी पर हुए खर्च की जानकारी नहीं देने का सवाल भी उठाया है।
खर्च धरती पर पाप : अलजजीरा- कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा ने लिखा है कि इस शादी पर बेतहाशा पैसा खर्च किया गया है। केरल के नेता थोमस इसाक के हवाले से लिखा गया है कि भले ही ये उनका पैसा है, लेकिन शादी पर किया गया खर्च गरीबों और धरती पर किया गया पाप है।
इतनी लंबी शादी : सीएनएन- सीएनएन ने लिखा है कि 29 दिसंबर से शुरू यह वैवाहिक समारोह जुलाई में भी जारी है। भारत में शादी समारोह का कई दिनों तक चलना आम बात है, लेकिन 7 महीने तक चलने वाली शादी शायद ही कभी देखी या सुनी गई हो। अनंत अंबानी और राधिका की शादी को लेकर लोगों में उत्साह है, लेकिन पीछे कुछ आलोचनाएं भी हैं। ये शादी अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती हुई असमानता की ओर इशारा करती है।
तमाशे पर 5000 करोड़ खर्च : गार्जियन- ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने लिखा है कि 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी की शादी पर 800 करोड़ रु. से अधिक खर्च किया गया था। इतना पैसा आज तक भारत में किसी भी शादी में खर्च नहीं हुआ। अब उनके छोटे बेटे की शादी हो रही है, जिसका उत्सव कई महीनों से जारी है। 5 महीने से भी अधिक समय तक चल रहे इस तमाशे में 5,000 करोड़ रु. खर्च होने का अनुमान है।