भोपालमध्य प्रदेश

कर्ज चुकाने पत्नी का बीमा कराया, फिर हत्या करा दी; जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में कर्ज में फंसे एक पति ने अपनी पत्नी की बीमा राशि हड़पने के लिए साजिश रचकर उसकी हत्या करा दी। पत्नी की हत्या कराने के बाद आरोपी पति ने उसके मौसेरे भाई को उसकी हत्या में फंसाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

क्या है मामला ?

दरअसल, मामला राजगढ़ के कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ का है। महिला के पति ने उसका 35 लाख रुपए का बीमा कराया था, आरोपी पति बद्रीप्रसाद मीणा पर करीब 40 से 50 लाख रुपए का कर्ज था उसने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी ही पत्नी की 5 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या करा दी। 26 जून को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साजिश रचने वाला आरोपी उसका पति बद्रीप्रसाद मीणा है। उसने ना केवल शातिराना अंदाज में पूजा की हत्या करवाई, बल्कि मौसेरे भाई को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात का खुलासा होने के बाद आरोपी बद्रीप्रसाद और हुनरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गोलू और शाकिर फरार हैं। ये दोनों पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button