जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों की गलती के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला है एमए सायकोलॉजी की प्रायवेट परीक्षा का। इसमें छात्रों को उन विषयों के नंबर दे दिए गए, जिनके पेपर उन्होंने दिए ही नहीं। दरअसल, चार दिन पहले विवि ने एमए सायकोलॉजी प्रायवेट का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत लेकर करीब एक दर्जन से अधिक छात्र विवि प्रशासन के पास पहुंच चुके हैं। यहां पर परीक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी खुद रिजल्ट को देख हैरानी में पड़ गए।
मामला सामने आने के बाद अब जांच- पड़ताल कराई जा रही है। वहीं छात्रों का कहना है कि इस गलती का सुधार कब तक होगा फिलहाल अधिकारी नहीं बता पा रहे है। विवि प्रशासन को शिकायत दी है अधिकारियों ने आश्वास्त किया है कि वे सप्ताह के अंदर इसे ठीक कराएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ पाठ्यक्रमों में एक साथ पूरे छात्र फेल हुए थे जिसके बाद परीक्षा विभाग ने दोबारा वेल्युवेशन कराया था।
क्लीनिक की जगह स्पोर्ट्स साइकोलॉजी में दे दिए नंबर
छात्रा ने बताया कि उसने क्लीनिक सायकोलॉजी का पेपर दिया था, पर रिजल्ट में स्पोर्टस सायकोलॉजी में लिखकर नंबर दे दिए हैं। इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की है।
प्रेक्टिकल दिया पर बता दिया अनुपस्थित
एक छात्रा ने बताया उसने प्रेक्टिकल दिया था, लेकिन उसे इसमें अनुपस्थित बता दिया है। एक अन्य छात्रा ने बताया कि क्लीनिकल के पेपर दिए, इसमें नंबर ही नहीं मिले।
आधा दर्जन से अधिक छात्र- छात्राओं ने विवि प्रशासन को लिखित शिकायत दी है उनके रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। शिकायत सही पाई गई है जांच कराई जा रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण संभवत: यह हुआ है इसे जल्द सुधारेंगे। -रश्मि टंडन मिश्रा परीक्षा नियंत्रक आरडीयू