टेक डेस्क। स्मार्टफोन प्रेमियों को गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold का बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 4 सितंबर से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। दोपहर 12 बजे से इसकी पहली सेल शुरू हो चुकी है। 13 अगस्त को गूगल के ‘मेड बाय गूगल इवेंट 2024’ में Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के साथ ही इस फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च किया गया था।
इससे पहले भी गूगल फोल्डेबल फोन बनाता रहा है लेकिन, उसने इंडिया में पहली बार फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। आप इस फोन को Flipkart समेत चुनिंदा ई-रिटेल स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। फिलहाल भारत में Pixel 9 Pro Fold केवल ओब्सीडियन कलर और एक ही स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 से होगी कड़ी टक्कर
फोल्डेबल फोन्स की बात करें तो, भारतीय बाजार में Samsung के फोल्डेबल फोन को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। सैमसंग के साथ-साथ OPPO, Vivo, OnePlus और Motorola जैसी फोन कंपनियां भी फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में हाथ आजमा रही हैं। Samsung ने इसी साल अपने फोल्डेबल फोन की 6th सीरीज Samsung Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च किया है। मोबाइल गुरुओं के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 6 से Pixel 9 Pro Fold की कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
क्या हैं Google Pixel 9 Pro Fold के Specifications
- Chipset- Google Pixel 9 Pro Fold में Tensor G4 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल गूगल के अन्य Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में भी किया गया है।
- Display- डिस्पले की बात करें तो Google Pixel 9 Pro Fold में 8.0 इंच (2076×2152 Pixel) का OLED इनर मेन डिस्प्ले है, जो 120 रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। इसमें 6.3 इंच का OLED कवर स्क्रीन दिया गया है।
- Camera- Pixel 9 Pro Fold में 48MP मेन कैमरा, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10.8MP टेलीफोटो के रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। सेल्फी के लिए कवर डिस्पले और इनर डिस्प्ले पर 10MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- OS and Storage- यह स्मार्टफोन 16GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगी। जो Android OS14 पर ऑपरेट होगा।
- Battery- Google Pixel 9 Pro Fold में 4650mAh बैटरी के सपोर्ट के साथ ही 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
क्या है Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत
इंडियन मार्केट के लिए Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के जरिए आप इस फोन पर 10,000 रुपए तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, फोन बाजार में इसका कॉम्पीटीटर माने जा रहे Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत 1,64,999 रुपए है। आप Google Pixel 9 Pro Fold को Flipkart के अलवा Croma और Reliance जैसे ई-रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Peoples Update Explainer : JIO के ऐलान के बाद चर्चा में Cloud Storage, आखिर यह है क्या… 10 पॉइंट्स में जानिए डिटेल