
हरियाणा के रोहतक स्थित खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक रेल हादसा हो गया। यहां दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक जाम हो गया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
दिल्ली से हिसार की तरफ जा रही थी मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि कोयले से भरी मालगाड़ी दिल्ली से हिसार की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी खरावड़ रेलवे स्टेशन को पार करके करीब 300 मीटर ही पहुंची थी कि तभी पीछे की 8 बोगी ट्रैक से उतर गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि आठ बोगी को छोड़कर बाकी सभी बोगी आगे निकल गईं। करीब 500 मीटर दूर जाकर मालगाड़ी रुकी।
मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। इस कारण कोयला ट्रैक पर फैल गया। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से दूसरा रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया।
कई ट्रेनें रोकी गईं
उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्वीट कर रेल यातायात बाधित होने की जानकारी दी। रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के खरावड़ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 7.8.22 को रोहतक तक संचालित होगी। यानी यह रेल सेवा रोहतक-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा-दिल्ली ट्रेन रोहतक तक ही चलेगी, इसके आगे रद्द रहेगी।”