
नरसिंहपुर। जबलपुर मंडल के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड पर नरसिंहपुर-करेली के बीच शनिवार रात हुए हादसे के बाद रेल यातायात फिर से सामान्य हो गया है। दोनों ट्रैक पर यातायात शुरू हो गया है। दरअसल, अप ट्रैक पर एक माल गाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया था। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ था। वहीं अप कुछ गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया था, जबिक कुछ को रि-शेड्यूल किया गया था।
रि-शेड्यूल करके चलाईं गईं ये ट्रेनें
- जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शेड्यूल करके चलाई गई। सुबह 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
- गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 2 घंटे रि-शेड्यूल करके चलाया गया। ट्रेन निर्धारित समय सुबह 5.30 बजे के बजाए 7.30 चली।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22688 वाराणसी-मैसूर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।
- दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
- रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
- पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाई जाएगी।
- छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।
वाराणसी- मैसूर, गोरखपुर- पुणे, दानापुर- सिकंदराबाद, रक्सौल-सि कंदराबाद, पटना – वास्को डी गामा गोवा, सूरत- छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला#Railway #PeoplesUpdate @RailMinIndia @wc_railway pic.twitter.com/gXWEmaZgP8
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 23, 2023