टेक डेस्क। कोरोना काल से लगातार डाउनफाल में चल रहा IT सेक्टर अब मंदी के दौर से उबरने लगा है। ऐसे में आने वाले साल 2025 तक इस सेक्टर में 8.5 फीसदी ग्रोथ होगी। इसका मतलब साफ है कि इस सेक्टर में आने वाले साल में लाखों नई नौकरियां मिलने वाली हैं। हायरिंग प्लेटफॉर्म Indeed ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में इसका जिक्र करते हुए कहा है कि IT सेक्टर में अब तेजी से स्किल्ड एप्लीकेंट्स की डिमांड बढ़ रही है। खास तौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी को समझने वाले प्रोफेशनल्स की इस सेक्टर में खूब डिमांड रहेगी। आलम ये है कि अब मंदी से बाहर आ रही टेक कंपनियां आने वाले साल में नई भर्तियों की प्लानिंग में जुट गई हैं।
टेक सेक्टर में है इनकी रहेगी खूब डिमांड
Indeed की रिपोर्ट के मुताबिक टेक कंपनियों को आने वाले दिनों में एप्लिकेशन डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल-स्टैक डेवलपर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पीएचपी डेवलपर जैसी पोस्ट के लिए भर्ती निकालते देखा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि कुछ कंपनियों ने तो नए जॉब्स के लिए ओपनिंग भी कर दी है। इसके अलावा टेक स्टार्टअप भी अपने नए वेंचर में प्रोडक्शन से जुड़े कामों के लिए डेवलपर को काम पर रखना प्रिफर कर रहे हैं। इसके साथ ही नेट डेवलपर, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, डीएवीपीएस इंजीनियर, डाटा इंजीनियर और फ्रंट-एंड डेवलपर की भी डिमांड अब तेजी से बढ़ने लगी है।
भर्ती में आएगी तेजी
Indeed के सेल्स हेड शशि कुमार का दावा है कि मौजूदा दौर में IT सेक्टर में 70 % जॉब्स सीधे तौर पर सॉफ़्टवेयर से जुड़े हुए हैं। यहां तक कि बिजनेस ऑपरेशन, कैपेसिटी और इनोवेशन के लिए भी कंपनियां सॉफ्टवेयर पर तेजी से निर्भर होती जा रही हैं। इसलिए सॉफ्टवेयर डेवलपर की मांग में जमकर इजाफा हुआ है। indeed की रिपोर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर अब एक पावर हाउस के रूप में खड़ा हो गया है, जो कई नई नौकरियां देने वाला है। गौरतलब है कि पहले कोरोना काल और उसके बाद विश्वव्यापी मंदी के दौर में IT सेक्टर में छंटनी हुई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर्स (GCCs) इस बदलाव में अपना अहम रोल प्ले करेंगे।