इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया सोना, दो कैप्सूल से 34 लाख का गोल्ड बरामद, तस्करी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

इंदौर। शहर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग ने भोपाल के एक यात्री को 34 लाख के सोने के साथ पकड़ा। यात्री सोने को अपने अंदरूनी अंग मलाशय में छिपाकर दुबई से इंदौर लाया। सीमा शुल्क विभाग की चेकिंग के दौरान यात्री के पास से 625 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

सोने को पिघलाकर बनाए कैप्सूल

यात्री अपने मलाशय में सोने को पिघला कर और उनकी कैप्सूल बनाकर ला रहा था। जानकारी लगने पर जब खुफिया विभाग ने पकड़ा तो यात्री के मलाशय से दो कैप्सूल मिले। जिसमें सोना छिपा हुआ था। सोने की कीमत 34 लाख रुपए बताई जा रही है।

अब तक करोड़ों का सोना बरामद

सीमा शुल्क और इंटेलीजेंस के मुताबिक, 6 जनवरी को दुबई से इंदौर आने वाली एक फ्लाइट के अंदर भोपाल का रहने वाला एक यात्री पकड़ा था। जिसके पास से चेकिंग के दौरान उसके मलाशय में दो कैप्सूल स्कैनिंग में दिखे। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और दो कैप्सूल को निकाला गया तो इसके अंदर 625 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 34 लाख बताई जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब दुबई से आने वाली फ्लाइट से कोई व्यक्ति अपने पास सोना छिपाकर ला रहा हो। पिछले तीन महीने में इंटेलीजेंस सीमा शुल्क विभाग डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा का सोना यात्रियों के पास से जब्त कर चुका है।

ये भी पढ़ें-इंदौर में ठगी का अलग तरीका… कम वजन की चेन रख उठा लेते थे ज्यादा वजन की चेन; CCTV में कैद हुई घटना

संबंधित खबरें...

Back to top button