ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में लगी आग, पाया काबू, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

नासिक। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लग गई।  बताया जा रहा है कि ट्रेन मुंबई से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ट्रेन नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान गोदान (मुम्बई LTT–गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर वाली जनरेटर कोच में अचानक आग लग गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन की बोगियों को धू-धूकर जलते देखा जा सकता है। डिब्बों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुआं उठ रहा है। जिसके बाद दोनों कोच को ट्रेन से काटकर अलग कर रवाना किया गया।

डिब्बों से उठ रही थी आग की बड़ी-बड़ी लपटें

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी, रेलवे पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारी तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि आग किसी यात्री बोगी में नहीं लगी थी और सभी लोग इस हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अगर किसी यात्री बोगी में आग लगी होती एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और रेलवे कर्मचारी भी राहत कार्य में लग गए।

पहले भी हो चुका है हादसा

इससे पहले हाल ही में राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया था। यहां साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली गाड़ी नंबर- 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित चार कोच पटरी उतर गए। जिसके चलते रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और दो ट्रेनों का रूट बदला गया था।

ये भी पढ़ें-VIDEO : कपलिंग टूटने के बाद दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, इंदौर से वैष्णो देवी जा रही थी मालवा एक्सप्रेस; बेरछा में 2 घंटे तक खड़ी रही

संबंधित खबरें...

Back to top button