ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2025: अडाणी ग्रुप का बड़ा ऐलान, एमपी में 1.10 लाख करोड़ का करेगा निवेश

भोपाल। देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी ने आज मध्यप्रदेश में एक लाख दस हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की। राजधानी भोपाल में शुरू हुए दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में अडाणी ने बताया कि उनके समूह ने पहले ही राज्य में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। अब इस नए निवेश के साथ कुल राशि 1.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी।

निवेश और संभावनाएं

  • अडाणी ग्रुप का कुल निवेश: 1.60 लाख करोड़ रुपए
  • नए निवेश से 1.20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
  • निवेश का फोकस ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों पर
  • अगले 5-6 वर्षों में निवेश को पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य
  • भविष्य में 1 लाख करोड़ रुपए के और निवेश की संभावनाएं

रोजगार और विकास की नई राह

गौतम अडाणी ने कहा, “यह निवेश न केवल मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि 1.20 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में विकास करना है।” अडाणी समूह विशेष रूप से हरित ऊर्जा, कृषि-प्रसंस्करण, और परिवहन में बड़े प्रोजेक्ट शुरू करेगा।

नेताओं की प्रशंसा और निवेश के लिए बेहतर माहौल

अडाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, “आज भारत में निवेश के लिए बेहतरीन वातावरण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में भरोसेमंद आर्थिक नीतियां बनी हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रयासों से उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है।”

ये भी पढ़ें- GIS 2025 : पीएम मोदी का संबोधन, बोले- एमपी मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर के लिए शानदार डेस्टिनेशन, भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन

संबंधित खबरें...

Back to top button