
भोपाल। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भव्य आगाज हो चुका है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी साथ में मंच पर मौके पर मौजूद रहे। इस बड़े आयोजन में देश-विदेश से कई नामी उद्योगपतियों और निवेशकों ने शिरकत की। समिट में मध्यप्रदेश को निवेश का हब बनाने पर जोर दिया गया। जहां उद्योग, टेक्नोलॉजी, फिल्मिंग, गेमिंग और स्टार्टअप्स पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश की संभावनाओं और निवेश के अनुकूल माहौल पर जोर दिया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और आखिरी दिन
पीपुल्स अपडेट की डेलीगेट्स से खास बातचीत
पीपुल्स अपडेट ने समिट में पहुंचे कई डेलीगेट्स से खास बातचीत की और जाना कि वे मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर कितने उत्साहित हैं। उद्योगपतियों ने राज्य की सुविधाओं, नीतियों और संभावनाओं की सराहना की। इस समिट से रोजगार, टेक्नोलॉजी और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
CM मोहन यादव बोले- इंदौर की तरह सभी शहर होंगे विकसित
एक्टर इमरान खान से खास बातचीत
GIS में पहुंचे एक्टर और प्रोड्यूसर इमरान खान ने पीपुल्स अपडेट के साथ खास बातचीत में कहा कि वे भोपाल में बतौर एक्टर फिल्म शूट कर चुके हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी में फीचर फिल्म बनाई है। इसके साथ ही इमरान ने भोपाल और यहां के लोगों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि GIS के चलते MP में युवाओं को रोजगार मिलेगा।
GIS में पहुंचे इंदौर, भोपाल और देवास के कारोबारी
GIS में यूरोप से आए डेलीगेट से खास बातचीत
भोपाल के रहने वाले मृणाल तिवारी मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। होम टाउन में IT सेक्टर में स्टार्टअप लाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि मोहन सरकार नए बिजनेस को सपोर्ट कर रही है।
GIS में पहुंचे मुंबई के फिल्म डायरेक्टर से खास बातचीत
GIS में पहुंचे मुंबई के फिल्म डायरेक्टर ने पीपुल्स अपडेट से खास बातचीत में मध्य प्रदेश को संभावनाओं का प्रदेश बताया। MP में फिल्म सिटी बनाने का सपना है। 2025 में प्लान को एग्जीक्यूट किया जा सकता है। MP को पहले लोग बीमारू राज्य कहते थे, अब लगातार विकास हो रहा। देश ही नहीं विदेश के लोग भी यहां संभावनाएं तराश रहे हैं। एक दिन मध्य प्रदेश भारत का नंबर वन प्रदेश बनेगा।
GIS में कोलकाता और महाराष्ट्र से आए डेलीगेट्स
GIS में कोलकाता और महाराष्ट्र से आए डेलीगेट्स ने पीपुल्स अपडेट के साथ खास बातचीत में कहा कि PM मोदी ने स्टार्टअप कंपनी को प्लेटफॉर्म दिया। GIS के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल में मध्य प्रदेश का पहला ऑफिस खोलने की बात कही। डेलीगेट्स ने एमपी के फूड और भोपाल की तारीफ की।
MP को टॉप 5 स्टेट की लिस्ट में शामिल करने की तैयारी…!
GIS को लेकर MP के व्यापारियों में खुशी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जहां एक ओर प्रदेश सरकार और इन्वेस्टर में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं ये उत्साह राजधानी भोपाल के लोकल व्यापारियों में भी देखा जा सकता है। भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जब हमारी टीम ने शहर के व्यापारियों से बात की तो उनका कहना था कि आने वाले समय में इसका फायदा प्रदेश के साथ ही युवाओं को मिलेगा।
GIS में पहुंचे कनाडा के उद्योगपति
कनाडा के उद्योगपति ने पीपुल्स अपडेट के साथ खास बातचीत में कहा कि गेमिंग और एनीमेशन पर इन्वेस्ट करने का प्लान है। यूथ के लिए नई टेक्नोलॉजी लाने के लिए एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्मिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए मध्यप्रदेश बेहतर हैं।
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बातचीत
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीपुल्स अपडेट से खास बातचीत मे कहा कि भाजपा के राज में MP दिन-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। ये वही प्रदेश है जहां ना बिजली थी, ना पानी और ना ही सड़कें थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव साल 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है। खनिज, बिजली, माइनिंग और टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उद्योगपतियों के साथ ही मध्यप्रदेश को भी फायदा होगा और रोजगार बढ़ेगा।
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में जर्मनी से आए Andre Lange
पीपुल्स अपडेट से खास बातचीत में जर्मनी से आए Andre Lange ने मध्यप्रदेश की तारीफ की। उन्होंने प्रदेश में नए प्रोडक्ट्स लाने की बात कही। साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी के सेक्टर में इन्वेस्ट करेंगे। जर्मनी और भारत के बीच बेहतर व्यापार के लिए काम कर रहे।
फिल्म डायरेक्टर राजेंद्र राठौर से खास बातचीत
फिल्म डायरेक्टर राजेंद्र राठौर ने पीपुल्स अपडेट से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश के युवाओं को फिल्मों में रोजगार देना मुख्य उद्देश्य है। क्षेत्रिय बोली की फिल्मों को अनुदान मिलेगा। प्रदेश में फिल्मों के लिए भी ग्लोबल समिट आयोजित हो। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को फिल्मों में प्राथमिकता दिखाना है। मालवी बोली पर पहली फिल्म “थारो म्हारो प्रेम” बन रही।