
हरदा। सिराली थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र गांव में खेत पर बने हुए कुएं के अंदर एक अज्ञात युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही सिराली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
3 से 4 दिन पुराना है शव
जानकारी के अनुसार, कुएं में मिला शव करीबन तीन से चार दिन पुराना है, जो बुरी तरह सड़ चुका है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है। मृतिका की पहचान के लिए खोजबीन शुरू कर दी है। इधर, हरदा सिटी कोतवाली थाना पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने यह आशंका जताई कि वह शव गुमशुदा मुस्लिम युवती का हो सकता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 30 जुलाई को की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
चक्काजाम करने की दी चेतावनी
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि वह लड़की किसी हिंदू लड़के के साथ चली गई थी। पुलिस ने उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही पुलिस से यह मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और जो दोषी हो उसको फांसी की सजा दी जाए। अन्यथा मुस्लिम समुदाय चक्काजाम करेगा।
सिटी कोतवाली थाना में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौड़ का कहना है कि शव मिलने के बाद मुस्लिम परिजन उनकी बालिका मान रहे हैं, लेकिन शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण साफ बता नहीं पा रहे हैं। शव की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की भी मांग की गई है। सिटी कोतवाली थाना में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी भी की।
(इनपुट- हरदा से अनवर खान)