इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में लॉ प्रैक्टिस कर रही युवती ने दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट; जानें पूरा मामला

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में वकालत की प्रैक्टिस कर रही एक वकील युवती ने अपनी जान दे दी। वह पढ़ाई पूरी होने के बाद इंदौर में रहकर प्रैक्टिस कर रही थी। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें जीवन से मायूस होकर अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है। रश्मि भोपाल के अरेरा कॉलोनी की रहने वाली थी।

रश्मि के कमरे से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के मुताबिक, मूलत: अरेरा कॉलोनी भोपाल निवासी रश्मि रजनीश कुमार शुक्ला (29) स्कीम-78 स्थित हर्षदीप मेंशन में किराए से रहती थी। मंगलवार देर शाम को फ्लैट से बदबू आने पर रहवासियों ने झांक कर देखा तो रश्मि फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। रश्मि के कमरे से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में रश्मि ने मानसिक तनाव में आने की बात लिखी है। उसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

रश्मि ने बहन का फोन रिसीव नहीं किया

रश्मि की बुआ की बेटी श्रुति दिनेश दुबे ने पुलिस को बताया कि शाम को कजिन बहन निक्की शुक्ला का दिल्ली से कॉल आया था। निक्की रश्मि को कॉल लगा रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। करीब 6:30 बजे वह पहुंची तो रहवासियों ने घटना बताई। शव संभवत: तीन दिन पुराना है। रश्मि करीब तीन साल से इंदौर में रह रही थी। लसूड़िया पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

मां नेपाल में तो भाई लखनऊ में था

रश्मि के पिता स्व. रजनीश शुक्ला की बीमारी के चलते करीब सात साल पहले मौत हो चुकी है। रश्मि के परिवार में एक भाई श्री शुक्ला भी है, जो अपनी पत्नी के साथ लखनऊ में रहता है। रश्मि की मां शोभा गृहिणी है, जो नेपाल दर्शन करने गई हुई हैं। उन्हें भी मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, रश्मि ने उड़ीसा से लॉ की पढ़ाई की थी। इसके बाद इंदौर में लेडेक्स कॉरपोरेट में प्रैक्टिस के साथ नौकरी कर रही थी।

ये भी पढ़ें: मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button