
Viral News: बारिश के मौसम में सांपों का बिलों से बाहर आना आम है। ऐसे में अगर यह किसी के घर में निकल जाए तो लोग फौरन रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, जिसके बाद सांप को जंगल के किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाता है। सांप को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े होना तो आपने सुना होगा। लेकिन सांप को आसानी से पकड़कर उसके साथ खेलने की घटना नहीं देखी होगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक सुंदर लड़की साड़ी पहनकर एक खतरनाक सांप को बड़ी आसानी से पकड़ती है। इसके बाद वह उसे अपने बदन पर लपेट भी लेती है।
मानो सांप के आंख में आंख डालकर कर रही है बात
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में लड़की लाल साड़ी पहने हुए है। इसमें वो एक खतरनाक सांप को पकड़ी हुई नजर आ रही है। वह पास के ही एक झोपड़ी से सांप को रेस्क्यू करती है। इसके बाद सांप के साथ खेलती नजर आती है और तरह-तरह के पोज देती है। सांप देखने में बेहद डरावना नजर आ रहा है। इस तमाशे को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। कुछ देर बाद उस सांप को वह बोरी में बंद करके दूर जंगल में छोड़ आती है। एक पोज में निडर होकर सांप को ऐसे देखती है मानो बात कर रही है।
सांप पकड़ने में एक्सपर्ट है लड़की
सांप को पकड़ने का यह वीडियो इंस्टाग्राम Saiba__19 नाम की यूजर ने पोस्ट किया था। उसका अकाउंट खंगालने पर पता चला कि वह लड़की सांपों को पकड़ने में एक्सपर्ट है। उसके अकाउंट पर सांप पकड़ने के और भी वीडियो मौजूद हैं। इसके अलावा भी वह अन्य तरीके के रील्स और कंटेंट इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती है।