ताजा खबरराष्ट्रीय

गोरखपुर में हादसा : निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का गार्डर गिरा, एसएसबी इंस्पेक्टर की मौत

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का गार्डर गिर गया। उसके नीचे दबने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक निरीक्षक की मौत हो गई। वहीं घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

निरीक्षक की हालत गंभीर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को एसएसबी के निरीक्षक विजेन्द्र सिंह (45) चितुआताल थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल के पास से मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे जिस दौरान पुल में लगाने के लिए करीब 10 क्विंटल वजन का एक गार्डर क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अचानक जंजीर टूटने से गर्डर नीचे से गुजर रहे विजेन्द्र सिंह पर गिर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विजेन्द्र के साथ ही बाइक पर बैठे साथी निरीक्षक मन्ये कुंडू को भी गम्भीर चोटें आई हैं और उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

क्रेन ऑपरेटर मौके से फरार

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले विजेंद्र सिंह 2022 से चिलुआताल स्थित एसएसबी मुख्यालय में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रेन ऑपरेटर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

गोरखपुर में 76.28 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 1021 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम करा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button