ताजा खबरराष्ट्रीय

आग की लपटें और धुएं का गुबार… दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

नई दिल्ली। दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम से लगी भीषण आग अबतक धधक रही है। डंपिंग यार्ड से पिछले करीब 12 घंटे से आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार निकल रहा है। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इस आग की वजह से आसपास के इलाके में जहरीली गैस फैल गई है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सोमवार को स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।

यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है। जब नगर निगम का चुनाव था तब AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे लेकिन अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है। यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। यह आग लगती नहीं है, इसके पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए।”

मेयर ने बताई आग लगने की वजह

वहीं दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, गाजीपुर लैंडफिल साइट के एक छोटे से हिस्से में आग लगी है। सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए हैं। गर्मी और मौसम में ड्राइनेस की वजह से आग लगी है।

हर साल गर्मियों के मौसम में लगती है आग

दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला तीन प्रमुख लैंडफिल साइट्स हैं। इन कचरों के ढेर में आग लगना कोई नई बात नहीं है। हर साल गर्मियों के मौसम में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचते ही लैंडफिल साइट में आग लग जाती है। साल 2019 में गाजीपुर लैंडफिल स्थल की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी।

चुनाव में जीत के बाद लैंडफिल साइट पहुंचे थे केजरीवाल

साल 2022 के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीनों लैंडफिल साइट को दिल्ली से खत्म करने की गारंटी दी थी। चुनाव में जीत के बाद सीएम केजरीवाल दलबल के साथ गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे थे। हालांकि, अभी केजरीवाल जेल में हैं और दिल्ली में मेयर का चुनाव भी है।

ये भी पढ़ें- ED के समन के खिलाफ दिल्ली CM की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, डायबिटीज केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में जवाब दाखिल करेगी जांच एजेंसी

संबंधित खबरें...

Back to top button