ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पाकिस्तान से आई गीता देगी 8वीं की परीक्षा, एमपी ओपन स्कूल ने दिया सहारा

भोपाल। पाकिस्तान से आई गीता एक बार फिर सुर्खियों में है। वह मंगलवार को भोपाल में 8वीं की परीक्षा देगी। गीता को राजधानी के 1100 क्वार्टर इलाके में स्थित स्थित राजा भोज स्कूल में एग्जामिनेशन सेंटर मिला है। वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आकर परीक्षा देगी। असल में गीता को जब किसी प्रदेश के बोर्ड ने परीक्षा में शामिल नहीं किया तो मप्र राज्य ओपन स्कूल उसका सहारा बना है। इंदौर की एक संस्था गीता की ऑनलाइन पढ़ाई करवा रही है। वह 5वीं की परीक्षा साल 2020 में पास कर चुकी है।

सुषमा के प्रयासों से लौटी थी गीता

पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के प्रयासों से भटक कर पाकिस्तान जा पहुंची मूक-बधिर गीता को 26 अक्टूबर 2015 में भारत लाया गया था। पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद गीता करीब पांच साल तक इंदौर में रही थीं। इस दौरान उनके माता-पिता का खोजा गया था। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपन स्कूल) इस साल आठवीं की परीक्षा में गीता के साथ ही 33 अन्य मूक-बधिर महिलाओं को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दे रहा है। गीता समेत इन सभी को दिव्यांग स्टूडेंट्स को मिलने वाली सभी सुविधाएं परीक्षा के दौरान प्रदान की जाएंगी। ओपन स्कूल के अफसरों के मुताबिक 8वीं की परीक्षा 21 से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी।

फिलहाल महाराष्ट्र में रह रही है गीता

इंदौर की गैर सरकारी संस्था ‘आनंद सर्विस सोसायटी’ कक्षा 8 की परीक्षा दिलाने में गीता की मदद कर रही है। गीता का असली नाम राधा है, वह इन दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अपनी मां मीना पांढरे के साथ रह रही हैं।

इनका कहना है

गीता को 5वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे पढ़ाई के लिए परीक्षा देने का अवसर नहीं मिल रहा था। ओपन बोर्ड ने उसे शामिल करने की अनुमति दी है। मंगलवार से शुरू हो रही 8वीं की परीक्षा में वह शामिल होगी, उसे दिव्यागों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी।

(डॉ. प्रभात राज तिवारी, संचालक, मप्र राज्य ओपन स्कूल)

संबंधित खबरें...

Back to top button