
अहमदाबाद। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में शादी हो गई है। गौतम अडाणी ने एक्स पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जीत अडाणी एयरपोर्ट्स बिजनेस में डायरेक्टर के पद पर हैं, जबकि दिवा हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं।
अडाणी ने 10 हजार करोड़ रुपए किए दान
शादी में दोनों परिवार के रिश्तेदार और करीबी मित्र मौजूद थे। बेटे की शादी के मौके पर गौतम अडाणी ने 10,000 करोड़ रुपए का दान दिया है। इसका ज्यादातर हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर खर्च होगा, ताकि ये समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ हों। इसके तहत विश्व स्तरीय अस्पताल, 12वीं तक के स्कूल और एडवांस वैश्विक कौशल वाले संस्थान बनाए जाएंगे। शादी से दो दिन पहले जीत ने मंगल सेवा शुरू की थी। इसके तहत उन्होंने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है।