
उज्जैन। राजू द्रोणावत हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वह पुलिस से बचने की कोशिश में रेलवे ब्रिज से गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 4 मई को शहर के व्यस्ततम फ्रीगंज क्षेत्र में डॉ. मुंगी चौराहे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने घास मंडी निवासी राजू द्रोणावत नामक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस से बचकर भाग रहा था आरोपी
माधव नगर पुलिस इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता बाबू भारद्वाज सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, हत्याकांड का मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर घटना के बाद से ही फरार था। जिसे आज सुबह पुलिस ने विक्रम नगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वह पुलिस से बचने के लिए रेलवे ओवरब्रिज से नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों पैरों के घुटने टूट गए। जिसे पुलिस ने घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि अब इस हत्याकांड में एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
#उज्जैन : #राजू_द्रोणावत_हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रेलवे ब्रिज से गिरकर हुआ घायल।@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #RajuDronavatmurderCase #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/twGyOQfdoF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)