जबलपुर. कुंडम पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बुधवार को नारायणपुर क्षेत्र में 10 किलो से ज्यादा गांजे की खेप पकड़ी है। यह खेप शहर का कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर अपने दो साथियों के साथ बघराजी की ओर ले जा रहा था, लेकिन उसने सोचा नहीं होगा कि पुलिस उससे पहले वहां पहुंच जाएगी।
ऐसे पकड़ा गया गांजा
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूत्रों से शेखर सोनकर की लोकेशन मिली थी। पता चला था कि वह अपनी कार क्रं-एमपी 20 जीए 3741 में कुछ लोगों के साथ कुंडम से बघराजी की ओर जा रहा है। जानकारी मिलते ही कुंडम पुलिस व क्राइम ब्रांच ने नारायणपुर पुलिया के पास पास घेराबंदी कर दी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध वैगनार कार आती दिखी।
सीट के नीचे रखा था बोरा
पुलिस ने कार रुकवाई तो उसमें तीन लोग सवार दिखे। पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम शेखर सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कैंप हनुमानताल बताया तो वहीं बाकी दो युवकों ने अपना नाम सौरभ चित्तार उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया और सनी बेन उम्र 19 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल बताया। पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू ही की थी कि ड्राइवर सीट के नीचे एक बोरा नजर आ गया। इस बोरे में पॉलीथिन से पैक बैग मिले, जिनमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था।
इतनी है गांजे की कीमत
बोरी में भरे गांजे की कीमत करीब 10 किलो 500 ग्राम बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रु है। गांजे को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना कुंडम में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पहले से हत्या व बमबाजी जैसे मामले
पुलिस के मुताबिक कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर के खिलाफ पहले से ही नशे के कारोबार के साथ 29 संगीन मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या का प्रयास, बम-बाजी, आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली जैसे मामले शामिल हैं।
कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका
- क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे,
- प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,
- महेन्द्र पटेल,
- राकेश बहादुर,
- आरक्षक खुमान सिंह,
- शैलेन्द्र कौरव,
- अतुल गर्ग,
- उप निरीक्षक आरती मण्डलोई,
- सहायक उप निरीक्षक चोखेलाल,
- प्रधान आरक्षक इंद्रकुमार,
- ज्येातेन्द्र,
- आरक्षक ज्ञान प्रकाश,
- सायबर सेल के आरक्षक प्रीतम मार्को,
- भास्कर सतनामी