
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। अनमोल सलमान खान के घर पर फायरिंग केस के बाद से ही मुंबई पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। दिल्ली और मुंबई पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था अब उसे हिरासत में ले लिया गया है।
सलमान के घर 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। अनमोल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अनमोल, साबरमती जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है।
दो हफ्ते पहले जारी किया था गैर-जमानती वारंट
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल मुंबई पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए दो हफ्ते पहले गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद अमेरिका ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है।
कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार
मुंबई पुलिस के मुताबिक, अभी कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर को पुलिस की अर्जी मंजूर कर ली थी, उम्मीद है कि पुलिस को जल्द ही डॉक्युमेंट्स मिल जाएंगे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार को प्रत्यर्पण का अनुरोध भी सौंप दिया है।
NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 25 अक्टूबर को गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। अनमोल के खिलाफ एजेंसी ने साल 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी उसका नाम शामिल है। सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, हत्या से पहले 3 संदिग्ध शूटरों ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल से बात की थी। यह बातचीत स्नैपचैट के जरिए की गई थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी वॉन्टेड
अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वॉन्टेड आरोपी है। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि, तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। जिसके बाद उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मूसेवाला की रेकी करने के साथ ही हत्या के लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया।
अनमोल बिश्नोई का नाम लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ सलमान खान फायरिंग केस में वॉन्टेड लोगों में से एक है।
बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में भी शामिल !
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। पुलिस का दावा है कि अनमोल ने इस हत्या की साजिश रची थी। मामले की जांच की जा रही है।
साल 2012 में दर्ज हुआ था पहला मामला
लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से पहचाने जाने वाले अनमोल पर पहली बार साल 2012 में पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 तक अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे। अनमोल पर इस समय पूरे देश में करीब 22 मामला दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी
पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल और लॉरेंस को मामले में वांछित आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है। लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
क्यों सलमान को मारना चाहते हैं बिश्नोई ब्रदर्स
सलमान खान के खिलाफ धमकियों का सिलसिला 1998 में शुरू हुआ, जब हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। बिश्नोई समुदाय इस शिकार को कभी भूल नहीं पाया। इस घटना के समय लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था। उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया। बिश्नोई गिरोह ने समय-समय पर सलमान को जान से मारने की धमकियां दी हैं।
One Comment