ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड में हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, 3 की मौत; फलदान चढ़ाकर घर लौट रहे थे सभी

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी-भिंड मार्ग पर पिकअप वाहन को गुरुवार रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक घायल हो गए, जिनको भिंड अस्पताल में भर्ती में कराया गया है। एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

ईंटों से भरी टैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार, जिले के रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड निवासी सत्यपाल जाटव गुरुवार को अपनी बेटी का फलदान लेकर भिंड के मोहित नगर आए थे। रिश्तेदारों के साथ फलदान चढ़ाकर रात को पिकअप वाहन से वापस मछण्ड जा रहे थे। तभी अकोडा के पास ईंटों से भरी एक टैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार भगवान जाटव (60), रणवीर जाटव (35) और रिंकू जाटव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 55 वर्षीय नरेश जाटव को भिंड जिला अस्पताल से उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको भिंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊमरी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में करीब 18 से 20 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें- DHAR NEWS : मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी, निसरपुर में छठे दिन भी डूब प्रभावितों का आमरण अनशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button