ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आउटर पर खड़ी ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जीआरपी भोपाल ने किया एक आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 5 लाख का सामान बरामद

भोपाल। आउटर पर खड़ी ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 5 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है, जिसमें चोरी किए गए 8 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 4 ट्रॉली बैग और घटना में प्रयुक्त वाहन शामिल हैं।

क्या है मामला?

दरअसल, 8 दिसंबर 2024 को फरियादिया आकांक्षा सूरत से भोपाल की यात्रा कर रही थीं, उसने बताया कि सोमनाथ एक्सप्रेस के भोपाल आउटर (आरिफ नगर ब्रिज) पर धीमी होने के दौरान अज्ञात बदमाश उनके दो ट्रॉली बैग चोरी कर ले गए। बैग में तीन सोने की अंगूठियां, दो कीमती घड़ियां, कपड़े और अन्य सामान थे, जिनकी कुल कीमत 97,000 रुपए थी।

देखें वीडियो…

आउटर पर खड़ी ट्रेनों से करते थे चोरी

जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई। विशेष सूचना और जांच के बाद नारियल खेड़ा निवासी आसिफ अली पिता अहमद अली को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, आसिफ ने अपने साथियों फैजान काला, उमर खान और फैजान बच्चा के साथ मिलकर आउटर पर खड़ी ट्रेनों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। यह लोग रात्रि के समय आउटर से पहले रुकने वाली कुछ चिह्नित ट्रेनों में चोरी की वारदात करते थे।

आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया

आरोपी के पास से पुलिस ने 3 ट्रॉली बैग, 8 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 2 कीमती घड़ियां बरामद की। आगे की पूछताछ में अन्य चोरी के सामान, जिनमें 5 लैपटॉप और 1 ट्रॉली बैग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब फरार अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Local Holidays in Bhopal : भोपाल में मकर संक्रांति समेत चार स्थानीय अवकाश घोषित, देखें कब-कब रहेगी सरकारी छुट्टी

संबंधित खबरें...

Back to top button