इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : खजराना मंदिर में गणेश महोत्सव की शुरुआत, 4 करोड़ के आभूषणों से हुआ विध्नहर्ता का श्रृंगार; रोज एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस पावन मौके पर सोमवार रात 12:00 बजे अलौकिक और दिव्य स्वरूप में भगवान सिद्दिविनायक ने भक्तों को नए रूप में दर्शन दिए। भगवान के इस श्रृंगार स्वरूप के साथ ही गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई। इस दौरान पार्वती पुत्र को 4 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया। सोने से बने हीरे जड़े हुए हार पहन इंदौर के खजराना मंदिर में प्रभु इसी अलंकृत रूप में अगले 10 दिनों तक भक्तों को दिखाई देंगे। देर रात ही भगवान गणेश को मोदक का प्रसाद भी चढ़ाया गया।

रात 12 बजे तक खुला रहेगा मंदिर

इस साल भगवान गणेश के दर्शन के लिए खास गणेश चतुर्थी पर रात 12 बजे तक मंदिर परिसर को खुला रखा जाएगा। जहां पर देश-विदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर के पीछे बने पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर्व पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूजन अर्चन कर इस दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत करते हैं। इस साल भी यहां कलेक्टर इल्याराज टी. पहुंचे और भगवान का पूजन-अर्चन कर शहर और प्रदेश के नागरिकों के बेहतर जीवन की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह से रात तक भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगी हैं।

10 मिनट में दर्शन कर सकेंगे भक्त

पहले भारी भीड़ होने पर लोगों को दर्शन के लिए घंटों कतार में लगकर इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस बार प्रशासन और पुलिस ने मिलकर इस तरह प्लानिंग की है, कि भक्त केवल 10 मिनट में दर्शन कर लेंगे। आने-जाने वाले श्रृद्दालुओं की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरों के साथ 10 दिनों तक पुलिस और प्रशासन का स्टाफ तैनात किया गया है।

सवा लाख मोदक का महाप्रसाद

10 दिनों तक चलने वाले महोत्सव में सवा लाख मोदक का महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिन्हें भक्तों को दर्शन के बाद प्रदान किया जाएगा। इंदौर के खजराना में विराजे लम्बोदर के बारे में मान्यता है कि इनके दर से भक्त खाली हाथ नहीं जाता। यही वजह है कि जो भक्त यहां नहीं पहुंच पाते, उनके लिए मंदिर प्रशासन लाइव दर्शन की भी सुविधा प्रदान करता है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button