ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Ganesh Chaturthi 2023 : CM शिवराज और गृह मंत्री के घर पधारे विघ्नहर्ता गणेश, जयकारों के साथ लेकर गए बप्पा की प्रतिमा

भोपाल। गणेश चतुर्थी के साथ आज से गणेशोत्‍सव की शुरुआत हो गई। श्रद्धालु घर-घर में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित कर रहे हैं। इस मौके पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज गणपति की प्रतिमा ली और निवास स्थल पर लेकर पहुंचे।

सीएम हाउस पहुंचे गणपति

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सीएम हाउस में भी गणपति की स्‍थापना की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत सुबह लगभग 10 बजे टीटी नगर स्‍थित प्‍लेटिनम प्‍लाजा स्‍थल पहुंचे। यहां से उन्होंने खुली जीप में गणपति की प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे। सीएम हाउस में गणेश जी की स्‍थापना के लिए पंडाल सजाया गया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1704007683626401839

गृह मंत्री सिर पर रखकर ले गए मूर्ति

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी गणेश चतुर्थी के पर्व पर अपने आवास में गणपति की स्‍थापना की। वह सुबह माता मंदिर पहुंचे और वहां लगे स्‍टाल से मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी और अपने सिर पर लेकर आए।

https://twitter.com/psamachar1/status/1704008284984823908

सीएम ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा आज से गणेश जी घर-घर विराजेंगे और उनकी कृपा सभी पर बरसेगी। विघ्न विनाशक, संकटहर्ता गणपति भगवान सबके जीवन के विघ्न रहें, सुख और शांति की वर्षा करें। सब सुखी हों, सभी निरोग हों, सबका मंगल और कल्याण हो, हमारा देश और प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ता रहे। यही उनके चरणों में प्रार्थना है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button