
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग आमने-सामने हो गए। दरअसल, मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले पर चर्चा के दौरान एक युवक ने महाकाल सवारी पर टिप्पणी कर दी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी SP ऑफिस में जमा हो गए और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ। वहीं युवक ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को खारा कुआं थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रुम का घेराव करते हुए छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक युवक ने महाकाल की सवारी निकाले जाने को लेकर टिप्पणी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्का-जाम
वीडियो वायरल हो जाने के बाद शहर में बवाल मच गया। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सड़क पर बैठकर चक्का-जाम करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हिंदू युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अजाक थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
युवक ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता रैली के रूप में माधव नगर थाने पहुंचे और घेराव करते हुए महाकाल की सवारी को लेकर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। काफी जद्दोजहद के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ सांप्रदायिकता भड़काने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं महाकाल सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
#उज्जैन : मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले पर चर्चा के दौरान एक युवक ने कर दी #महाकाल_सवारी पर टिप्पणी, वीडियो वायरल होते ही दूसरे पक्ष के लोग भी हो गए SP ऑफिस में जमा। पुलिस ने किया केस दर्ज, युवक ने मांगी माफी; देखें VIDEO#MPNews @MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/LVr0701lZU
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 30, 2023