इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में G-20 मेहमानों ने 56 दुकान पर किया डिनर : लजीज व्यंजनों का उठाया लुत्फ, डिशेज की जमकर की तारीफ

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय जी-20 समिट के समापन के दिन विदेशी मेहमानों ने शहर के प्रसिद्ध 56 दुकान पर डिनर किया। इसी के चलते शुक्रवार रात यहां आम जनता की एंट्री पर रोक थी। यह हाई प्रोफाइल डिनर करीब 3 घंटे चला। मेहमानों यहां कई डिशेज खाईं और उनकी तारीफ भी की। उनके मनोरंजन के लिए डिनर के साथ एक मंच पर अलग-अलग कलाकारों की प्रस्तुतियां रखी गई थी। वहीं आज शनिवार (22 जुलाई) को सभी मेहमान राजबाड़ा पर हेरिटेज वॉक करेंगे।

मेहमानोंं ने की खाने की तारीफ

56 दुकान पर डिनर के दौरान मेहमानों ने पावभाजी, पनीर टिक्का, बर्गर, गुलाब जामुन, रस मलाई खाने के साथ ही यहां की कुल्फी और शिकंजी का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने यहां एक फाइव स्टार होटल का अफगानिस्तान चिकन टिक्का, मटन गलोटी कबाब, ऑलिव स्टफ्ड बेबी नॉन, उल्टा तवा पराठा, अजवाइन फिश टिक्का, बेबी लच्छा पराठा, दाल मखानी का भी आनंद लिया।

पीएम भी कर चुके हैं खाने की तारीफ

डिनर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह, तुलसी सिलावट भी पहुंचे और मेहमानों से मुलाकात की। मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह ने कहा कि, 56 दुकान स्वादिष्ट खान पान व्यंजनों में अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है मैं छोटा था जब इंदौर में कालेज में पढ़ाई करता था। उस समय यहां आया करता था, देश के प्रधानमंत्री भी इंदौर के खाने की खूब तारीफ करते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button