ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

G-20 Summit : खजुराहो में आज से जी-20 संस्कृति कार्यकारी समूह की पहली बैठक, CM शिवराज सहित केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

भोपाल/खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज से जी-20 के संस्कृति कार्यकारी समूह की पहली बैठक आयोजित होगी। स्थानीय महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली ये बैठक आज से 25 फरवरी तक चलेगी। यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में आज से शुरू हो रही बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री, स्थानीय सांसद एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

मंदिरों को रोशनी से सजाया

इसके पहले जी-2 के देश-दुनिया से आए प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए ऐतिहासिक धरोहर स्थल खजुराहो में उत्सव का सा माहौल है। स्थानीय लोगों ने कल रात स्थान-स्थान पर रंगोली बना कर दीये जलाए। समूचे खजुराहो और ऐतिहासिक मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

वसुधैव कुटुम्बकम रखी जी-20 की थीम

प्रदेश के प्राचीन नगरी खजुराहो में आज से जी-20 बैठक होने जा रही है। संस्कृति कार्यकारी समूह की चार बैठकें रखी गई है। जिसकी पहली बैठक खजुराहो में आयोजित होगी। जबकि, अन्य बैठक भुवनेश्वर, हम्पी और वाराणसी में रखी गई है। प्रदेश में बैठक के दौरान सीएम शिवराज सहित केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे।

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केंद्र विदेशों से वापस लाई गई 25 मूर्तियां होगी। प्रतिनिधियों के लिए बुंदेलखंड के मशहूर बरेदी, नौरता, राई जैसे नृत्य आयोजित किए जाएंगे। जी-20 का थीम वसुधैव कुटुम्बकम रखा गया है।

खजुराहो में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

गौरतलब है कि सीएम शिवराज आज शाम को खजुराहो पहुंचकर कई उद्घाटन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान शाम 6 बजे सीएम जी-20 की प्रथम सांस्कृतिक समूह कार्यक्रम में मौजूद होंगे। वहीं 7 बजे अतिथियों की मौजूदगी में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। री-ऐड्रेस रिटर्न ऑफ ट्रेजर प्रदर्शनी और खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय का सीएम उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के पद्मश्री से अलंकृत कलाकारों का भी सीएम शिवराज समान करेंगे। रात्रि विश्राम सीएम खजुराहो में ही करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button