इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : जालसाज ने बैंक से फर्जी क्रेडिट लिमिट बनवाने के नाम पर 31 लाख रुपए ऐंठे, क्राइम ब्रांच ने फरियादी को वापस दिलाए पैसे, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। सांवेर की एक वायर कंपनी के मैनेजर से कुछ धोखेबाजों द्वारा फर्जी क्रेडिट लिमिट बनवाने के नाम पर31लाख रुपए ऐंठ लिए। फरियादी द्वारा इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की गई। क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठगी की पूरी राशि फरियादी को वापस दिलवाई। वहीं, ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों पर भी एक्शन लिया गया है।

स्टील इंपोर्ट के लिए बड़वानी थी मिलिट

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सांवेर में वायर कंपनी एचडी प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी के मैनेजर कपिल ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ ठगों ने उनसे फर्जी बैंक लिमिट बनवाने के नाम पर  लगभग तीन माह पहले 31 लाख रुपए ले लिए। आरोपियों ने 5 करोड़ की लिमिट बनवाने का झांसा दिया था। असल में कंपनी को विदेश से स्टील इंपोर्ट करना था। इसके लिए विदेशी कंपनी ने पांच करोड़ की सीसी लिमिट की शर्त रखी थी। इसी कारण कंपनी के मैनेजर ने सीसी लिमिट बढ़ाने के लिए अपने बैंक से संपर्क किया था, लेकिन शर्तें पूरी न करने पर बैंक ने सीसी लिमिट बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

https://twitter.com/psamachar1/status/1716782277865488810

वापस मिल गई लाखों की रकम

बैंक से लिमिट नहीं मिलने के कारण मैनेजर ठगों के झांसे में आ गया और उन्हें 31 लाख रुपए दे बैठा। लेकिन, आरोपी किसी भी तरह से बैंक की लिमिट नहीं बढ़वा पाए। इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की गई। क्राइम ब्रांच ने इनमें से एक आरोपी यश अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 31 लाख की रकम वापस दिलवा दी है। इस केस में पुलिस ने आरोपी यश अग्रवाल के खिलाफ धारा 420 का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब क्राइम ब्रांच ये पड़ताल कर रही है कि इस मामले में यश के सहयोगी कौन थे और यश ने क्या इस तरह की वारदात अन्य लोगो के साथ भी की है..?

 

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : किसान के घर चोरों ने बोला धावा, 5 लाख रुपए के सामान पर किया हाथ साफ; देखें CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button