
भोपाल। रिटायर वन विभाग अधिकारी से फिल्म बनाने के नाम पर एक फिल्म निर्माता ने पचास लाख की धोखाधड़ी कर ली। शातिर ठग ने 6 किस्तों में ये रकम अपने खाते में जमा करा ली। ये रकम फिल्म में काम करने वाले स्टाफ की पेमेंट, सेट डिजाइन और अलग-अलग खर्चों के नाम पर मांगी गई थी। आखिरकार जब फिल्म न बनते देख वन विभाग के ऑफिसर को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो वे पुलिस के पास पहुंचे, जहां आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला कायम कर लिया गया है और आरोपी फिल्म मेकर की तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह है मामला
69 साल के दिनेश कुमार दुबे वन विभाग से रिटायर ऑफिसर हैं और एमपीएमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक भोपाल में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनका बेटा मनुराज दुबे फिल्म स्क्रिप्ट लिखने में रूचि रखता है और स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहता है। दिनेश दुबे के मुताबिक उनका एक मकान चूनाभट्टी इलाके में ग्लोबस सिटी मे भी है। चार साल पहले इसी मकान में प्रभुराज नायडू नाम का एक व्यक्ति किरायेदार की हैसियत से रहने आया था। उस समय मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके के निवासी प्रभुराज ने खुद को शेक चिली फिल्म का निर्माता बताते हुए दावा किया था कि वे कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उन्होंने अपना ऑफिस मुम्बई के साथ भोपाल के होशंगाबाद रोड पर भी होने की भी बात कही थी। इसी दौरान उन्होंने दुबे परिवार को झांसे में ले लिया।
बेटे की खातिर दे दिए 50 लाख
प्रभुराज नायडू के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की बात को देखते हुए दिनेश के बेटे मनुराज दुबे अपनी लिखी एक स्टोरी की स्क्रिप्ट लेकर गए थे। प्रभुराज ने इस स्टोरी पर फ्लिम बनाने में एक करोड़ का खर्चा आने की बात कही। नायडू ने ये भी भरोसा दिलाया कि इस में से आधी रकम वे खुद खर्च करेंगे और जो भी मुनाफा होगा उसे आधा-आधा बांट लेंगे। प्रॉड्यूसर प्रभुराज की बातों में दिनेश और मनुराज फंस गए। अक्टूबर 2019 में दोनों पक्षों के बीच बकायदा एग्रीमेंट हुआ और उसके बाद पांच किस्तों में प्रभुराज ने पचास साळ रूपए अपने खाते में दिनेश दुबे से डलवा लिए। इस दौरान प्रभुराज से मनुराज लगातार वाट्सऐप चैट के जरिए फिल्म निर्माण की जानकारी लेता रहा। हर बार निर्माता प्रभुराज नायडू समय ठीक न होने के हवाला देते हुए फिल्म का निर्माण बाद में करने की बात को टालते रहे। आखिरकार चार साल में 50 लाख रूपए देने के बाद दिनेश दुबे टीटी नगर थाने पहुंचे और फिल्म निर्माता के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक जल्द ही इसकी टीम मुंबई जाकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।
(इनपुट – विवेक राठौर)