भोपालमध्य प्रदेश

महिला दिवस विशेष : ‘अचला और उदिता’ सम्मान समारोह, पीपुल्स अपडेट डॉट कॉम की मनीषा धनवानी हुई सम्मानित

भोपाल। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में रविवार को देश के प्रख्यात सूफी गायक व पद्मश्री कैलाश खेर उदिता और अचला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस सम्मान समारोह में पीपुल्स अपडेट डॉट कॉम की मनीषा धनवानी का भी सम्मान हुआ है।

समारोह में पीपुल्स अपडेट डॉट कॉम की मनीषा धनवानी का भी सम्मान हुआ।

कैलाश खेर ने तेरी दीवानी और सैयां से बांधा समा

कैलाश खेर ने इस दौरान टीवी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत’ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अध्यात्म में ऐसा कुछ नहीं है कि आप सब काम छोड़कर एक जगह बैठकर परमात्मा का नाम लें। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जिस प्रकार के अनुभव हुए हैं, उन अनुभवों के कारण एक विचार उत्पन्न हुआ। उसी की परिकल्पना है ‘स्वर्ण स्वर भारत’। कैलाश खेर ने इस दौरान खुद के द्वारा गाया गया प्रसिद्ध गीत तेरी दीवानी और सैयां से समा बांध दिया।

समारोह में फिल्म (ऐट डाउन तूफान मेल) दिखाई

उदिता और अचला सम्मान समारोह के पहले प्रसिद्ध डायरेक्‍टर एवं एक्‍ट्रेस आकृति सिंह, की फिल्म ‘ऐट डाउन तूफान मेल’ की स्क्रीनिंग के साथ परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान आकृति सिंह ने फिल्म देखने वाले दर्शकों से कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि ये फ़िल्म लोगों को पैसे या किसी और चीज के बहकावे में आए बगैर अपनी कहानी कहने के लिए प्रेरित करें। ‘ऐट डाउन तूफ़ान मेल’ पैसे से नहीं बल्कि जुनून के साथ बनाई गई फिल्म है। वहीं पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल सुश्री आयशा एमन, गीतकार और अभिनेत्री सुहैला कपूर सहित फीचर्स एंड एंटरटेनमेंट एडिटर रेखा खान मौजूद रही।

महिला का सम्मान पहले भारत में हुआ : मंत्री पटेल

समारोह में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि दुनिया में सबसे पहले महिला का सम्मान भारत में हुआ था। स्वामी विवेकानंद ने भी वैश्विक मंच में बहनों और भाइयों के रूप में जब संबोधन दिया तो लोगों को मालूम हुआ कि बहन के नाम से भी महिलाओं को संबोधित किया जा सकता है।

समाज से दोहरी मानसिकता हटाना है: मंत्री सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि हिंदुस्तान में पुरातन से ही महिला सशक्तिकरण मौजूद है। हम शक्ति के रूप में दुर्गा, धन के लिए लक्ष्मी मां, विद्या के लिए सरस्वती देवी को पूजते हैं, लेकिन फिर भी आज समाज में दोहरी मानसिकता मौजूद है। हमको इस अंतर को हटाना होगा। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में देश के पद्मश्री सम्‍मानित सूफी गायक कैलाश खेर, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं पुष्पेंद्र पाल सिंह मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इनको मिला उदिता सम्मान

  • दीया चौधरी
  • प्रशंसा गुप्ता
  • तसनीम खान
  • विशाखा राजुरकर राज
  • प्रीता उपाध्याय
  • आशा शर्मा
  • दक्षा वेदकर
  • मनीषा धनवानी 
  • नीलम गुरवे
  • प्रेरणा मिश्रा
  • नेहा सोनी
  • अर्चना शर्मा
  • रेणुका राठौर

इनको मिला अचला सम्मान

  • डॉ. स्वाती जयवंत राव बूटे
  • केएस शाइनी
  • डॉ. मनीषा शर्मा
  • प्रो. भावना पाठक
  • डॉ. मोनिका जैन
  • श्रुति कुशवाहा
  • प्रार्थना मिश्रा
  • श्रद्धा चौबे
  • स्मृति शुक्ला
  • मंजु मेहता
  • सोनल भारद्वाज
  • दिव्या सिंह

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button