गढ़चिरौली। महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयबी मिली है। लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपे चार नक्सलियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इनके शव और AK-47 राइफल समेत कई हथियार जब्त भी किए है। महाराष्ट्र पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF ने ऑपरेशन शुरू किया था।
नक्सली पर था 36 लाख रुपए का इनाम
मारे गए नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम था। वहीं घटनास्थल से एक एके47 (AK47) राइफल, एक कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल समेत नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, दोनों अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव और प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है।
Maharashtra | Bodies of four Naxalites were recovered in a joint operation by multiple teams of C60 and CRPF QAT near Kolamarka mountains, Gadchiroli. 1 AK47, 1 Carbine and 2 country-made pistols, naxal literature and belongings have also been recovered. The Naxalites carried a…
— ANI (@ANI) March 19, 2024
चुनाव के बीच बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी मंशा
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि, महाराष्ट्र पुलिस को सोमवार दोपहर इनपुट मिला था कि कुछ नक्सली गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों पर जंगल में छिपे हुए हैं। उनकी मंशा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के बीच वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना है। वे प्राणहिता नदी पार करके पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्रवेश कर चुके हैं।
इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सी 60 कमांडो यूनिट, सीआरपीएफ की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार सुबह नक्सलियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार नक्सली मारे गए, चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।