ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बारात में डांस करते समय अंगूठी से फट गई टी-शर्ट… महज इस बात पर युवक पर चाकू से किया हमला, मौत

भोपाल। राजधानी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात शादी में डांस के दौरान अंगूठी से टी-शर्ट में छेद होने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद करीब 2 बजे चार बदमाशों ने घर लौटते वक्त दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। यह पूरी घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय अभिषेक बामरे एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। गुरुवार-शुक्रवार की रात वह अपने रिश्तेदार के साथ उसकी मौसी के यहां शादी में सामान रखने के लिए गया था। शादी में डांस करते समय उसका विवाद मोहल्ले में ही रहने वाले छोटा उर्फ विकास, शिवा, साहिल सेंडा, साहिल लाला के साथ हो गया था। डांस करते समय अभिषेक की अंगूठी विकास की टी-शर्ट में फंस गई थी, इससे झगड़ा हो गया था। हालांकि, बारात के दौरान हुए विवाद को लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन, घर लौटते समय चारों आरोपियों ने अभिषेक को घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। आरोपी युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी घर से बाहर आए और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसके साथ एक दोस्त भी मौजूद था, उसे भी चोटें आई हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का इंतकाल, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; तीन बड़े राज्यों के रह चुके हैं राज्यपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button