भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में दिनदहाड़े मेन रोड पर एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया गया। हमला करने वालों में चार गुण्डे एक साथ मिलकर तलवार से हमला कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में सरेराह चार गुण्डों ने एक युवक पर किया तलवार से हमला, पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार#Bhopal #CrimeNews #Arrested pic.twitter.com/df3zfDBIRS
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 7, 2021
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में जिस युवक पर हमला किया जा रहा है, उसका नाम नौशाद है और वह मोटर बाइंडिंग का काम करता है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। यहां सलमान नाम के गुण्डे ने नौशाद को 500 रुपए में एक मामले का समझौता करने के लिए बुलाया था। तब नौशाद सुभाष फाटक स्थित स्लाटर हाउस के पास पहुंच गया और वहां चारों बदमाश घात लगाए बैठे थे।
इस दौरान सलमान ने 500 रुपए में एक मामले में समझौता करने की बात कही। इस बार से नौशाद ने इनकार कर दिया। नौशाद के इनकार करते ही चारों बदमाश नौशाद पर टूट पड़े और तलवार से सरेआम हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में नौशाद को गंभीर चोटें आई हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।