ग्वालियरमध्य प्रदेश

लूट व छेड़छाड़ की फर्जी एफआईआर करवाने वाली बहनों सहित चार गिरफ्तार

प्रॉपर्टी विवाद के चलते रिश्ते के जीजा को ही बनवा दिया था आरोपी

ग्वालियर। प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो बहनों ने अपने रिश्ते के जीजा को फंसाने के लिए अपने तीन साथियों के साथ मिलकर झांसी रोड थाने में लूट व छेड़छाड़ का झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया। पुलिस जांच में उनके इस षड्यंत्र का खुलासा हो गया। उसके बाद दोनों बहनों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीती 26 अगस्त को लोहिया बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने अपनी बड़ी बहन के साथ झांसी रोड थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि 25 अगस्त को वह दादी के बरसी का कार्ड देने भाई की ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में उसे राशिद खान (रिश्ते में जीजा) अपने एक साथी के साथ खड़ा दिखा। राशिद से उसका पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे उन्होंने अपनी एक्टिवा पलटाकर वापस लौट आईं। कुछ देर बाद दोबारा वहां पहुंची, तब भी वह दोनों वहीं मौजूद थे, जिन्होंने रोककर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए तथा गले से चेन छीनकर भाग निकले।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की। जांच में पता चला कि फरियादिया का प्रॉपर्टी को लेकर राशिद खान से विवाद चल रहा है, जिस कारण उसे फंसाने के लिए उसके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी बहनों व वारदात में शामिल दो युवक एवं अन्य महिला के खिलाफ धारा 182, 211, 195 व 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों बहनों एवं दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए राशिद से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका फरियादी पक्ष से प्रॉपर्टी एवं पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। घटना वाले दिन भी वह पत्नी मुमताज के साथ कोतवाली गया था। वहां से एडवोकेट संगीता पचोरी के सिटी सेंटर स्थित ऑफिस चला गया, जहां शाम करीब साढ़े छह बजे तक वहीं रहा। आरोपी के मोबाइल की सीडीआर, टॉवर लोकेशन एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो राशिद की बात सही निकली।

एक युवती ने अपने रिश्ते के जीजा के खिलाफ लूट व छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया था, जो जांच में फर्जी पाया गया। इस पर वारदात में शामिल तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिर्जा आसिफ बेग, टीआई, झांसी रोड

संबंधित खबरें...

Back to top button