अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की पत्नी ने दाखिल की तलाक की अर्जी, खुश नहीं हैं अस्मा अल असद, दमिश्क से रूस और अब ब्रिटेन का रुख

अस्मा अल असद ने मांगा तलाक, रूस छोड़ ब्रिटेन जाने की योजना सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए रूसी अदालत में अर्जी दाखिल की है। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा रूस में रहकर खुश नहीं हैं और अपने बच्चों के साथ लंदन जाने की योजना बना रही हैं। अस्मा ने देश छोड़ने की अनुमति के लिए भी आवेदन दिया है।

अस्मा के पास है ब्रिटिश नागरिकता

अस्मा का जन्म 1975 में लंदन में हुआ था। वे ब्रिटिश और सीरियाई दोहरी नागरिकता रखती हैं। उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से कंप्यूटर साइंस और फ्रेंच लिटरेचर में डिग्री हासिल की है। अस्मा ने दिसंबर 2000 में बशर अल असद से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हाफिज, जीन और करीम हैं।

रूस में मुश्किलों का सामना कर रहा असद परिवार

दमिश्क में विद्रोही लड़ाकों के कब्जे के बाद, 8 दिसंबर को बशर अल असद अपने परिवार के साथ रूस चले गए थे। रूस ने उन्हें शरण तो दी, लेकिन उनके राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी अधिकारियों ने असद की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें 270 किलो सोना, 2 अरब डॉलर कैश और मॉस्को के 18 अपार्टमेंट शामिल हैं।

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, राष्ट्रपति असद ने मार्च 2018 और मई 2019 के बीच सीरिया से रूस में 250 मिलियन डॉलर नकद भेजे थे। इस धनराशि को 21 फ्लाइट्स के जरिए मॉस्को पहुंचाया गया और रूसी बैंकों में जमा किया गया।

सीरिया में विद्रोह की टाइमलाइन

27 नवंबर को सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष शुरू हुआ। 1 दिसंबर को अलेप्पो पर विद्रोही गुट HTS ने कब्जा कर लिया। 5 दिसंबर को हमा शहर पर HTS ने कब्जा जमा लिया। 6 दिसंबर को दारा में स्थानीय विद्रोही गुट का नियंत्रण स्थापित हुआ। 7 दिसंबर होम्स शहर पर विद्रोहियों का कब्जा हुआ, जिसके बाद 8 दिसंबर को दमिश्क में विद्रोहियों ने प्रवेश किया और राष्ट्रपति असद का देश छोड़ना पड़ा।

ये भी पढ़ें- राजस्थान : बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, पुलिस और प्रशासन ने शुरू किया बचाव अभियान   

संबंधित खबरें...

Back to top button