ताजा खबरराष्ट्रीय

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती : PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने कभी खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं की

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (25 दिंसबर) 100वीं जयंती है। इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने दिल्ली में स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनका हुआ था। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

PM-राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदैव अटल पहुंचकर समाधि स्थल पर फूल चढ़ाए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए समाधि स्थल पर नमन किया।

PM मोदी ने लिखा लेख

PM मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लेख लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा- 25 दिसंबर का ये दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। वे स्टेट्समैन की तरह खड़े रहे और लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा- अटल बिहारी वाजपेयी ने खरीद-फरोख्त नहीं की। डर्टी पॉलिटिक्स के रास्ते पर चलने के बजाय 1996 में इस्तीफा देना पसंद किया। 1999 में उनकी सरकार 1 वोट से गिर गई थी।

पीएम कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। केन बेतवा परियोजना के शिलान्यास होने के साथ ही अटल बिहारी वाजपेजी का सपना साकार होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ग्वालियर में हुआ था जन्म

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे दशकों तक भाजपा का बड़ा चेहरा थे और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने बतौर पीएम कार्यकाल पूरा किया। प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में उन्होंने 1977 से 1979 तक भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया।

तीन बार पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी के सह-सस्थापक भी थे। वह भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। हालांकि, एक बार वह मात्र 13 दिन और दूसरी बार 13 महीने के लिए पीएम बने थे। 27 मार्च 2015 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, पूरे प्रदेश में होगा उनकी कविताओं का वाचन

संबंधित खबरें...

Back to top button