ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर की घर वापसी, CM शिवराज, वीडी शर्मा की मौजदूगी में थामा BJP का दामन

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में दल बदलने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने घर वापसी की है। उन्होंने आज भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है। सालभर में ही कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद प्रभाकर ने दोबारा बीजेपी का दामन थाम लिया।

पार्टी जो कहेगी वह करेंगे : प्रभाकर

रामदयाल प्रभाकर दतिया की सेवढ़ा विधानसभा सीट से 1993 से 2003 तक दो बार विधायक रह चुके हैं। प्रभाकर ने बीजेपी कार्यालय में बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं घर वापसी के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ना आत्मघाती कदम था। अब चुनाव लड़ने की भी कोई इच्छा नहीं है। पार्टी जो कहेगी वह करेंगे। रामदयाल सेवड़ा सीट से 1993 और 2003 में दो बार विधायक रह चुके हैं।

जुलाई 2020 में दिया था इस्तीफा

बता दें कि जुलाई 2020 में रामदयाल प्रभाकर ने बीजेपी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे इस्तीफे में उन्होंने संगठन पर अनदेखी, उपेक्षा का आरोप लगाया था। पार्टी में तानाशाही हो गई है। जनहित की बात का विरोध किया जाता है। वह पार्टी के प्रदेश स्तर के संगठन से दुखी हैं, क्योंकि संगठन के बड़े पद पर बैठे लोग खुद निर्णय न लेकर अन्य बड़े नेताओं के इशारे पर काम करते हैं। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी 24 अप्रैल को MP आएंगे, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी; 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button