ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी 24 अप्रैल को MP आएंगे, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी; 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य दौरे पर आ रहे हैं। 24 अप्रैल को रीवा में होने वाले पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। इस आयोजन को लेकर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जायजा ले रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी द्वारा रीवा में रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का शुभारंभ किए जाने की सूचना भी आई है।

रीवा-इतवारी और छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर को दिखाएंगे हरी झंडी

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे हैं। वे यहां से वर्चुअली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जबलपुर रेलवे जोन के मुताबिक, बुधवार को रेल मंडल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर नमिता त्रिपाठी छिंदवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगी।

रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आगमन पर रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को भी हरी झण्डी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारियां भी बड़े स्तर पर की जा रहीं हैं हालांकि यह बात भी सामने आई है कि पीएम इसका वर्चुअली शुभारंभ भी कर सकते हैं। इस मौके पर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने की बात कही जा रही थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

पीएम मोदी कब आएंगे रीवा

जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा की धरा पर आगमन विन्ध्य के लिए अनेक सौगातें लेकर आएगा। उनका आगमन मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य है। सीएम शिवराज ने तीन दिन पहले रीवा में 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की व्यवस्थाओं का एसएएफ ग्राउंड पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठककर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: MP को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत की सौगात, PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना; इंदौर से रीवा के बीच चलेगी ट्रेन

सीएम ने बताया कि पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस दिन वे 7 हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button