
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण कराई। उनके साथ परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि ने भी शपथ ग्रहण की। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे।
दिल्ली नहीं जाएंगे कमलनाथ
कमलनाथ विधानसभा के सत्र के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ नहीं ग्रहण कर पाए थे। इसी के चलते उन्होंने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की। 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में 227 विधायकों ने शपथ ली थी। इनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।
शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे अब भी मध्य प्रदेश में ही सक्रिय रहेंगे और दिल्ली नहीं जाएंगे।
#भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ और #सोहन_वाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ। विधानसभा अध्यक्ष #नरेंद्र_सिंह_तोमर ने दिलाई शपथ। #दिग्विजय_सिंह, #जीतू_पटवारी और #उमंग_सिंघार भी रहे मौजूद। देखें #VIDEO #Bhopal @OfficeOfKNath @jitupatwari #SohanValmiki @nstomar @digvijaya_28… pic.twitter.com/RRTHutD6P6
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 8, 2024
दिग्विजय सिंह भी पहुंचे
दरअसल, दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आरके दोगने मौजूद रहे। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह साथ विधानसभा पहुंचे थे।
इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं : कमलनाथ
कमलनाथ अब तक राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष थे। विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पिछले दिनों उनके स्थान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कमलनाथ से इसी घटनाक्रम के मद्देनजर सवाल पूछा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद क्या आपसे हाई कमान नाराज है और अध्यक्ष पद का इस्तीफा लिया है। इस पर कमलनाथ बोले- यह आप उनसे पूछिएगा।
वहीं इंडिया गठबंधन की चर्चा के संबंध में कमलनाथ ने कहा कि बातचीत चल रही है, जरूर कुछ निचोड़ निकलेगा। उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हैं।