इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, बोले- मैंने दरबार में प्रदेश को 50% कमीशन की सरकार से मुक्ति दिलाने की अर्जी लगाई

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ सोमवार को उज्जैन पहुंचे। बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही सभा मंडप में चंद्र मौलेश्वर स्वरूप का पूजन किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने आज बाबा महाकाल के दरबार में अर्जी लगाई है कि प्रदेश को 50% कमीशन की सरकार से मुक्ति दिलाएं। साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक महाकाल में होगी।

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के साथ बातचीत में भाजपा सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि रोजाना बड़े-बड़े घोटाले उजागर हो रहे हैं, जिसके चलते हर वर्ग परेशान है। मुख्यमंत्री घोषणा और झूठ बोल बोलने में लगे हुए हैं। कमलनाथ ने कहा कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है। इसके चलते सरकार रोजाना करोड़ों रुपए के टेंडर और ठेके दे रही है ताकि कमीशन मिल सके।

सरकार के सारे मंत्री 4 महीने में जितना माल बटोर सके, बटोरने में लगे हुए हैं। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सरकार को युवा, संविदा कर्मी, किसान और लाड़ली बहनों की याद आ रही है और मुख्यमंत्री इन्हें गुमराह करने में लगे हुए हैं। लेकिन, जनता सब समझ चुकी है और सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी हैं।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन के 6वें सोमवार घटाटोप स्वरूप में दर्शन देने निकले बाबा महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत

संबंधित खबरें...

Back to top button