इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मृतक भेरूलाल के परिवार से की मुलाकात; कहा- इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं

इंदौर। दो दिन पहले महू में हुए उपद्रव के बाद गोलीबारी की घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मृतक युवक पर ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। जिसके लिए लगातार राजनेता मृतक परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महू पहुंचे। जहां वह मृतक भेरूलाल के घर गए और उनके माता-पिता से बात भी की। इस दौरान उन्होंने परिवार से कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन सहित कई नेता मौजूद रहे।

कमलनाथ ने परिजनों से चर्चा करते हुए कहा कि यह पूरा मामला विधानसभा में उठा था और परिवार के ऊपर जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसे अब वापस लेना चाहिए। वहीं, इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर वापस लेने की बात भी कही है।

पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ की सहायता दी जाए : कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले आदिवासी युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से उनकी जान की कीमत लगा रही है। उन्होंने दोनों परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की है। कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं खुद आदिवासी इलाके से आता हूं। वहां भी और पुरे प्रदेश में भाजपा सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ पुरे प्रदेश में लडाई लड़ेगी। महू की घटना पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे।

पीड़ित परिजन पर दबाव बना रही सरकार

महू में मृत आदिवासी युवक के परिजन ने कमलनाथ से कहा कि सरकार और प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है। आदिवासी ने शिकायत की कि प्रशासन ने प्रकरण कमजोर करने के लिए मृतक बालिका का अपमान किया है। भाजपा नेताओं के दबाव में प्रकरण कमजोर करने के लिए आदिवासी बालिका का नाम प्रशासन ने बदलकर पाटीदार उपनाम के साथ लिखा है। जिला पंचायत सदस्य रुक्मणी ने कमलनाथ से आदिवासी बालिकाओं को सुरक्षा देने की मांग की।

कमलनाथ ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा

आदिवासी नेताओं ने बताया कि मृतक परिवार पर पुलिस लगातार नजर रख रही है और शोक व्यक्त करने आने वालों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार अत्याचार का विरोध करने वालों और जयस कार्यकर्ताओं को नक्सली ब्रांड करने की साजिश की जा रही है। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया।

कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना

कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन और पैसा ही प्रदेश में बचा है। कुछ महीने की बात है, कांग्रेस सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं हो पाएंगे। कमलनाथ ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी नंबर वन है। कमलनाथ कुछ देर तक मृतक भेरूलाल के परिवार से चर्चा करने के बाद मंडलेश्वर के लिए रवाना हो गए।

BJP के पास पुलिस, प्रशासन और पैसा ही बचा : कमलनाथ

13 साल में आदिवासियों पर अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है और इसका श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है। भारतीय जनता पार्टी के पास पुलिस और पैसा ही बचा हुआ है। प्रदेश की तस्वीर सभी के सामने साफ है, सभी परेशान हैं। भाजपा की सरकार से प्रदेश के रहवासी अब परेशान हो गए हैं। केवल यह सरकार प्रलोभन देती है। ऐसी योजनाएं लाते हैं, जो आम आदमी को केवल लुभाने के सपने दिखाती है। भाजपा के पास अब कहने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश में जिस प्रकार से यह विकास यात्रा निकाल रहे हैं, जगह-जगह उस विकास यात्रा का विरोध देखा जा रहा है। जनता को किस तरह गुमराह किया जाए, यह भाजपा सरकार का प्रयास रहता है।

मृत आदिवासी युवक-युवती के परिजनों पर FIR

महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या और फायरिंग में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक आदिवासी युवती के माता-पिता पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसके साथ ही फायरिंग में गोली लगने से हुई भेरूलाल की मौत के बाद उसके परिजनों के खिलाफ भी 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

महू घटनाक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुआवजे का ऐलान किया। गोली लगने से मौत के मामले में भेरूलाल पाटीदार के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी मिलेगी और परिवार को पीएम आवास मिलेगा। इसके साथ ही पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए।

सीएम के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा हेतु जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार हेतु नकद 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है। उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू

महू के पास डोंगरगांव में युवती की मौत के बाद गुस्साए परिजनों के हंगामे के बाद धारा 144 लगा दी गई है। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि, थाने में परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी की युवती की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम के बाद 302 का मामला दर्ज किया था। बुधवार देर रात गुस्साए परिजनों ने आरोपी को स्वयं सजा देने की बात कही। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने बवाल भी मचाया। युवती की उम्र 22 साल की थी और उसकी करंट लगने से ही मौत हुई थी।

क्या है पूरा मामला

धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बड़गोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक युवती के परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उनके परिवार की लड़की के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आदिवासी लोगों की रिपोर्ट नहीं लिखी। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सौंपा गया, तो उन्होंने शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों को समाज के लोगों को सौंपने की बात कही। जिस पर पुलिस ने कानून अपने हाथ में न लेने की बात कही। पुलिस का कहना था कि, FIR हो चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन आदिवासी समाज के लोग नहीं माने और डोंगरगांव पुलिस चौकी को चारों तरफ से घेर लिया।

फायरिंग में युवक की मौत

आदिवासी युवती की मौत से गुस्साए लोगों ने बुधवार देर रात महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद चार थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं एसडीएम तहसीलदार सहित कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन आदिवासी लोगों का आक्रोश देखने के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही हवाई फायर भी किए। इस पूरी घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल के रूप में हुई है। युवक छोटी जाम का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2023 : विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, सदन में गूंजा महू का मुद्दा; पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की आंखें हुईं नम

संबंधित खबरें...

Back to top button