
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने शुक्रवार को बताया कि परिजनों की मांग के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह हत्या या फिर आत्महत्या है, पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
अंत्येष्टि की तैयारी के बीच मिले चोट के निशान
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल कल देर रात बरेली स्थित अपने निवास पर मृत अवस्था में मिले। आज सुबह उनके अंत्येष्टि की तैयारी के दौरान शरीर में चोट के निशान मिले, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की। हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
एफएसएल टीम करेगी जांच
वहीं नर्मदापुरम से एफएसएल टीम पहुंच रही है, जो मामले की जांच करेगी। भगवत सिंह पटेल प्रदेश के किरार समाज के नेता थे तथा बरेली उदयपुरा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1684841398745403393