इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, शारजाह जाने की तैयारी में था यात्री

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 26 लाख रुपए मूल्य की विदेशी करेंसी जब्त की है। यह यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-255 से शारजाह जाने वाला था। विदेशी मुद्रा में डॉलर, यूरो और अन्य करेंसी शामिल हैं।

एक्स-रे जांच में हुआ खुलासा

जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा, तो अधिकारियों को कुछ संदिग्ध गतिविधि का पता लगा। इस पर अधिकारियों ने यात्री से कुछ सवाल किए, जिसके जवाब उन्हें संतोषजनक नहीं लगे। इसके बाद उसके बैग की विस्तृत जांच की गई। जांच में विदेशी मुद्रा बैग में छिपाकर रखी गई थी।

पांच से ज्यादा देशों की करेंसी बरामद

कस्टम विभाग द्वारा जब्त की गई विदेशी मुद्रा में विभिन्न देशों की करेंसी शामिल है। इसमें 8000 अमेरिकी डॉलर, 500 न्यूजीलैंड डॉलर, 60 पाउंड, 40 रियाल और 19,665 यूरो शामिल हैं।

कहां से आई थी करेंसी, कहां ले जाई जा रही थी?

जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विदेशी मुद्रा को कहां से लाया गया था और इसे शारजाह में कहां पहुंचाया जाना था। यात्री ने अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत जब्त किया गया है। अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है।

CISF की टीम ने एयरपोर्ट के प्रस्थान हाल में इस यात्री को रोका। शुरुआती पूछताछ और बैग की जांच के बाद कस्टम विभाग ने इसे अपने कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें- क्या विमान क्रैश में मारे गए सीरियाई राष्ट्रपति! रडार से गायब हुआ विमान, देश छोड़कर भागने की फिराक में थे असद

संबंधित खबरें...

Back to top button